सागर : मध्य प्रदेश के सागर से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। यह पूरी घटना शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात की है। जहां पूरे परिवार ने सल्फास की गोलियां खाकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही इलाके में सामूहिक आत्महत्या की खबर से हड़कप मच गया है।
सागर जिले के टीहर गांव का मामला
यह पूरा मामला सागर जिले के टीहर गांव का है। जहां मनोहर सिंह लोधी के पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। परिवार ने यह कदम क्यों उठाया फ़िलहाल इसका पता नहीं चला पाय है। घटना के वक्त मनोहर की पत्नी मायके गई हुई थी। जिससे पुलिस पूछताछ कर परिवार ने ये कदम क्यों उठाया इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
घटना के वक्त मनोहर का भाई था मौजूद
इधर, आत्महत्या को लेकर मनोहर के भाई ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर मौजूद था। ऐसे में जब उसने उल्टियां करने की आवाज सुनी तो वह नीचे आया और नजारा देख दंग रह गया। हालांकि मनोहर के भाई ने परिस्थिति को संभालते हुए तुरंत ग्रामीणों की मदद ली और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार ने ऐसा क्यों किया उसकी जांच की जा रही है।
इनकी हुई मौत
इस खौफनाक कदम के चलते मनोहर की मां फूलरानी पति निर्भय सिंह लोधी (70), उसकी बेटी शिवानी पिता मनोहर लोधी (18), उसका बेटा अनिकेत पिता मनोहर सिंह लोधी (16) और मनोहर सिंह लोधी की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।