BJP state in charge took the meeting : छत्तीसगढ़ राज्य के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर मंगलवार को दुर्ग पहुंचे है जहाँ उन्होंने संभाग के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मीटिग की है। और उन्होंने कहा है की हर हाल में उनको चुनाव जीतना होगा जिसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जन- जन तक पहुँचाना होगा। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पूर्व में २ बार दुर्ग आ चुके है और दोनों बार उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं साथ मीटिंग की है जिसमें कहा, विधानसभा चुनाव में बिना कार्यकर्ता लोगों तक नहीं पहुंचा जा सकता।
READ MORE : साढ़े पांच सौ से ज्यादा भारतीयों को सूडान से लाया गया जेद्दाह, देश के अन्य हिस्सों में जारी है जंग
कार्यकर्ता ही पार्टी की आत्मा है। इसलिए उसे छोटा समझकर नजरंदाज नहीं किया जा सकता। प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में भाजपा महिला मोर्चा ने 20 से अधिक महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने बैठक में आगे कहा है की विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार की योजना को जन-जन को बताना होगा। यह काम कार्यकर्ता के बिना संभव नहीं है। पदाधिकारी कार्यकर्ता को पूरा महत्व और सम्मान दें, जिससे वो पूरे जोश और ताकत से पार्टी हित में काम करे।
watch latest news video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/