Crime News : कहते है अपने घर वालों से प्यार करों, अपने ही अपने होते है। लेकिन प्यार ऐसा भी नहीं करो की परिवार, रिश्ते नाते शर्मसार हो जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के गोंड़ा जिले से समने आया है। यह एक चाची को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया। वही भतीजा भी अपनी चाची पर जान छिड़कने लगा। दोनों एक ही घर में रहते थे। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी।
चाची-भजीते के बीच प्रेम प्रसंग की कहानी जब परिवार वालों को पता चली तो दोनों के बीच चल रहे इश्क का भेद खुल गया। फिर क्या परिवार को ये रिश्त रास नहीं आया। दोनों के इस अपवित्र रिश्ते का विरोध किया। इतना ही नहीं आनन फानन में परिजनों ने भतीजे की शादी दूसरी जगह तय कर दी, जो भतीजे और चाची को पसंद नहीं आया और दोनों ने जीने मरने की कसमे खा ली।
चाची के हैं दो बच्चे
विधवा चाची के दो बच्चे होने के बाद भी चाची अपने सगे भतीजे के इश्क में पागल थी। जब परिवार वालों को दोनों के रास लील की कहानी का पता चला तो हंगामा हो गया। जब परिवार वालों ने भतीजे की शादी दूसरी जगह तय कर दी तो चाची की आंखों से आंसूओं की धारा बहने लगी। चाची का कहना था कि वो भतीजे से मोहब्बत करती है, उसके बिना नहीं रह सकती। वही भतीजे का भी कहना था कि वो चाची से बेहद प्यार करता है, उससे ही शादी करूंगा।
उठाया खौफनाक कदम
चाची और भतीजे को परिवार वालों ने लाख समझाने की कोशिश की, विरोध किया, दो बच्चों का वास्ता दिया तो दोनों ने खौफनाक कदम उठाने की ठान ली। दोनों मौका देखकर घर से फरार हो गए और ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी।
भतीजे के प्यार में अंधी चाची
आपको बात दें कि मामले में पुलिस ने रेलवे ट्रैक से दोनों का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महिला 32 साल की थी जबकि उसका भतीजा 22 साल का था। महिला का एक 8 साल का बेटा है और एम तीन साल की बेटी है। चाची अपने भतीजे के प्यार में इतनी पागल हो गई थी की उसे परिवार, समाज और अपने दो मासूम बच्चे नहीं दिखे और मौत को गले लगा लिया।