बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर समाज के द्वारा DSP के परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया गया है। दरअसल इस उन्होंने दूसरे समाज की लड़की से शादी कर ली जिसके चलते उन्हें सामाज से बहिष्कार कर दिया है। वहीं गांव में रहने वाले उनके भाई- बहन को ये लोग प्रताड़ित कर रहे थे। बतादें कि DSP में खलेंद्र प्रताप सिंह सरगुजा संभाग में अभी कार्यरत हैं।
परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप:
उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा संभाग में डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह पोस्टेड है। बताया जा रहा है कि दूसरे समाज की युवती के साथ
कुछ समय पहले उन्होंने शादी की है। जिसके बाद ग्रामीणों में इस फैसले से भारी नाराजगी थी। ऐसे में डीएसपी के परिवार का अब उन्होंने सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया। इतना ही नहीं DSP के परिजनों को भी गांव में प्रताड़ित करने का आरोप है।
पुलिस कर रही मामले की जांच:
सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में कोटा थाने में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बादश्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल वीरेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों के पुलिस से खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
जांच के बाद दर्ज की शिकायत:
वहीं ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि, मेखलेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत की है कि, उनकी शादी सामाजिक रीती- रिवाज से करने के बाद गांव के कुछ लोग उनसे बहिष्कृत करने की धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद शिकायत मिलने पर जब इस मामले की जांच की गई तो यह सही पाएं जाने पर पुलिस नियमानुसार केस दर्ज कार्रवाई कर रही है।