भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक भैंस का मुखौटा पहनकर आये और बीन बजाते हुए सरकार पर हमला बोला । तो वही विपक्ष के इस बर्ताव की सीएम मोहन ने खोर निंदा करते हुए मर्यादा में रहने की बात कही। इसके साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया।
दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट किया गया पेश
बता दें कि ये बजट दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। जिस पर कल सदन में चर्चा होगी। एमपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। जिसमे कांग्रेस विधायक चंदा गौर ने फरार आरोपी को नहीं पकड़े जाने का मामला उठाया। तो वही विधायक अनुभा मुंजारे ने कैलेंडर वितरण के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सवाल खड़ा किया। इसके साथ ही बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने श्रमिकों को भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के भुगतान की समय सीमा तय होना चाहिए। तो वही विधायक नीना वर्मा ने धार और बड़वानी जिले में डूब का मामला उठाया।
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन के दूसरे दिन की कारवाही जहां हंगामेदार रही। तो वही पक्ष और विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही आज 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि आज का प्रश्नकाल विशेष रूप से नए विधायकों और महिलाओं के लिए समर्पित है।