मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव का है। बताया जा रहा है कि आज प्रेमिका की शादी होनी थी। लेकिन दुल्हन बनने से पहले उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
परिजनों ने शादी करवाने से किया इनकार
मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय भारती कुशवाह और 22 वर्षीय प्रेमी रवि कुशवाह एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। इस वजह से भारती और रवि ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। 11 दिसंबर की शाम भारती की बारात आने वाली थी। इससे कुछ ही घंटे पहले दोनों घर से निकले और गांव के बाहर पेड़ की डाल पर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने जांच की शुरू
घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना प्रभारी जयपाल गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों ने गांव के पीछे नीम के पेड़ से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।