Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी की केमिकल फैक्ट्री एक बड़ी घटना हुई है. दरअसल सोमवार को इस फैक्ट्री के रिएक्टर में विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट के चपेट में आने से 10 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं इनमें से लगभग15-20 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 11 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह 7 बजे हुई है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री से सभी मजदूर बाहर भागते दिखे। लेकिन अभी तक इस विस्फोट की खास वजह सामने नहीं आई है।
बचाकर बाहर भागे मजदूर:
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सात बजे पाशमिलारम स्थित सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में अचानक धमाका हुआ। ब्लास्ट से आसपास का इलाका हिल गया। विस्फोट के बाद मजदूर फैक्ट्री से जान बचाकर बाहर की ओर भागे। विस्फोट के बाद चारों तरफ धुआं-धुआं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है।
मौके पर कई लोगों फंसे:
बता दें कि इस हादसे में अभी तक 15-20 लोग घायल है और 10 मजदूर की मौत की खबर मिली है, वहीं स्थानीय मीडिया के माने तो मरने वालों का आंकड़ा आगे और बढ़ सकता है। फिलहाल अभी कई लोगों के फंसे हुए हैं।