Ladli Behna Yojana : 8 मार्च को दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जाएगा। ये दिन महिलाओं के लिए खास दिन होता है। इस दिन सामाजिक संगठन, संस्थाए महिलाओं का सम्मान करती है। महिला दिवस के मौके पर कई तरह के आयोजन किए जाते है। इसी कड़ी में महिला दिवस के दिन मध्यप्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को तौहफा दे सकती है। सरकार बहनों को हर महीने मिलने वाली योजना की राशि को बढ़ा सकती है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है।
क्या बढ़कर मिलेगी 22वीं किस्त?
दरसअल, मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव कई बार मंच से योजना की राशि बढ़ाने की बात कर चुके है। सीएम मोहन ने कई बार कहा है कि योजना की राशि को 3 हजार रूपए तक किया जाएगा। वही विपक्ष भी लगातार योजना की राशि बढ़ाने को लेकर सरकार को घेरता आया है। ऐसे में संभावनाएं जताई जाने लगी है कि मोहन सरकार महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की करोड़ो बहनों को योजना की राशि बढ़ाकर तौहफा दे सकती है।
बजट में बहनों को सौगात?
महिला दिवस के मौके पर लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की संभावनाएं जताई जा रही है। अगर सरकार योजना की राशि नहीं बढ़ाती है तो मार्च में पेश होने वाले सरकार के बजट में लाड़ली बहनों के लिए कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि क्योंकि सीएम मोहन यादव कई बार ऐलान कर चुके है कि योजना की राशि को आने वाले समय में 2500 से लेकर 3000 तक किया जाएगा। ऐसे में बजट में मोहन सरकार बहनों को तौहफा दे सकती है।
एक बार ही बढ़ी योजना की राशि
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना की शुरूआत साल 2023 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले की गई थी। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह ने इस योजना को शुरू किया था। योजना के तहत पहले प्रदेश की करोड़ो बहनों को 1 हजार रूपये की राशि दी जाती थी। जिसेक बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रूपये कर दिया गया था। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कमान मोहन यादव के हाथों आ गई। मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अबतक योजना की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। ऐसे में संभावना है कि सीएम मोहन महिला दिवस के मौके पर लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ा सकते है। या फिर बजट में बहनों के लिए सौगात दे सकते है।