जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को सरप्राइज देने के बहाने घर से बाहर बुलाया और फिर एसिड से अटैक कर दिया। जिस वजह से श्रद्धा नामक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि की घटना के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक छात्रा का शरीर 50% तक झुलस गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
बीच बातचीत बंद होने के चलते उठाया कदम
मिली जानकारी के अनुसार, अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय श्रद्धा दास और उसकी पड़ोसन इशिता साहू के बीच गहरी दोस्ती थी। लेकिन पिछले एक महीने से दोनों के बीच बातचीत बंद थी, जिससे इशिता नाराज थी। बीती रात करीब 9 बजे इशिता एक जार में तेजाब लेकर श्रद्धा के घर पहुंची और काम के बहाने बाहर बुलाकर उस पर तेजाब डाल दिया। जिसकी वजह से श्रद्धा के आंख, मुंह, सीना और दोनों पैर झुलस गए। इधर, श्रद्धा की चीख सुनकर माता-पिता तुरंत बाहर आए तो उन्हें होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत बाथरूम में ले जाकर पानी डाला और आनन फानन में मोहनलाल हरगोविंददास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
आरोपी पुलिस की हिरासत में
मामले को लेकर सीएसपी नागोतिया ने बताया कि आरोपी युवती इशिता साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने सहेली से बातचीत बंद होने पर बदला लेने के लिए एसिड से हमला किया।