NewYork। नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी ने डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने कॅरियर में अब कुल24वें ग्रैंडस्लैम खिताब को अपने नाम कर लिया है। जोकोविच ने सेरेना विलियक्स (23 गैंडस्लैम) को पीछे छोड़ दिया है।
चुकता किया बदला:
नोवाक जोकोविच युएस ओपन के फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव पर पूरी तरह से हावी नजर आए और उन्हने पहले सेट को बेहद आसानी से 6-3से अपने नाम किया। जोर्कोविच दूसर सेट को भी 7-6 से अपने नाम करज में सफल रहे तीसरे और आखिरी सेट में जोर्कोविच ने एकतरफ़ा अंदाज में मेदवेदेव को 6-3 से हराते हुए यूएस ओपन 2021 के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।