भोपाल : खेल जगत से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, वंश बेदी को बाएं टखने में लिगामेंट फटने के कारण टीम से फ़िलहाल अलग कर दिया गया है। जिसके चलते अब उनकी जगह टीम में गुजरात के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को शामिल किया गया है।
28 गेंद में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी की CSK में एंट्री
बता दें कि उर्विल पटेल वो ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में इंदौर में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी और सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. लेकिन इससे पहले उर्विल पटेल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
उर्विल पटेल भारत के लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 2023 में विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों पर शतक लगाया था. उर्विल पटेल अभी तक 47 टी20 मैचों में 26 की औसत से 1162 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. उन्होंने ये रन 170.38 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।