देवराज दीपक / सारंगढ़ : प्रदेश के सारंगढ़ जिले के बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान ग्राम पंचायत लेध्रा के सरपंच प्रतिनिधि नित्यानंद पटेल के ऊपर घर वापस जाते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है. सरपंच प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता के ऊपर कुल्हाड़ी से दीनदहाड़े आरोपियों ने ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया गया है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, घायल का रायगढ़ में इलाज चल रहा है.
संदिग्ध व्यक्तियों पूछताछ:
बहरहाल आशंका जताया जा रहा है कि आपसी रंजिस को लेकर नित्या पटेल पर जानलेवा हमला किया गया है, पर पुरे मामले पर बरमकेला पुलिस जुटी हुई है और मामले कि पतासाजी कर रहा है फिलहाल आरोपी बरमकेला पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, संदिग्ध व्यक्तियों को थाना बुलाकर लगातार पूछताछ किया जा रहा है, डीएसपी अविनाश मिश्रा ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों को बुलाकर कड़ी पूछताछ किया जा रहा है, आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त मे होंगे.