बैतूल/ धार : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला बैतूल और धार से सामने आया है। जहां अलग अलग जगहे हुए एक्सीडेंट में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जिनके शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
महिला ट्रक के चक्के के नीचे आ गई
पहली घटना बैतूल की है। जहां आज हुए एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई। महिला बाइक में सवार होकर अपने पति और बच्चे के साथ दुकान जा रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से महिला ट्रक के चक्के के नीचे आ गई,जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बच्चा और पति बच गए।
ट्रक और चालक दोनों हिरासत में
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
सड़क पार करने के दौरान बाइक में मारी टक्कर
दूसरी घटना धार की है। जहां आज सड़क हादसे का शिकार होने के चलते 45 साल की महिला की मौत हो गई। जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, महिला सड़क पार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। जिसकी पहचान पुलिस ने मल्लिका के रूप में की है।
मृतका गरीब परिवार से थी
यह हादसा मनावर में हुआ। जिसकी सूचना पर मनावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की। बताया जा रहा मृतका गरीब परिवार से थी और घरों में काम कर गुजर-बसर करती थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।