भोपाल : मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जहां जोरों शोरों से जारी है। तो वही कल यानि की 25 जनवरी से राजभवन जिसे लोकभवन के नाम से भी जाना जाता है। उसे आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। इस दौरान पर्यटक मुफ्त लोकभवन की खूबसूरती का दीदार कर रहेंगे। हालांकि इसके लिए समय सिमा निर्धारित की गई है।
25 से 27 जनवरी तक आम लोगों के लिए खुलेगा लोकभवन
बता दें कि मध्यप्रदेश का राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक इस ऐतिहासिक जगहे का दीदार कर सकेंगे। हालांकि 26 जनवरी के लिए समय सिमा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित की गई है। इन तीन दिनों के दौरान आम नागरिक लोकभवन की ऐतिहासिक विरासत, स्थापत्य सौंदर्य, प्राकृतिक वातावरण और विशेष सजावट को निकट से देख सकेंगे।
राजभवन में कुल 2 मंजिले हैं
राजभवन में वैसे तो दो मंजिल है। जहां पहली मंजिल पर राज्यपाल के लिए कार्यालय बना हुआ है। साथ ही कुछ कमरे बनाए गए है। दूसरी मंजिल की बात करें तो यहां पर राज्यपाल की सभागार समेत अन्य सरकारी कार्यालय बने हुए हैं।
मप्र में एक नहीं बल्कि दो राजभवन
मध्य प्रदेश में वैसे तो दो राजभवन है। पहला भोपाल में है और दूसरा पचमढ़ी में है। पचमढ़ी में राज्यपाल समय-समय पर रहने के लिए जाते हैं। राज्यपाल भवन में राज्यपाल के अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के भी कक्ष हैं। जब कभी भी जरूरत पड़ने पर यहां ठहर सकते हैं।