Bhopal Crime : राजधानी भोपाल से सोशल मीडिया पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने भोपाल के अशोक गार्डन थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कमेटी का आरोप
कमेटी का आरोप है कि सुरेंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली विवादित और भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट की है, जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है और क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
कमेटी ने दिया आवेदन
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपी ने नबी-ए-पाक हजरत मोहम्मद की शान में अत्यंत आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यह कृत्य जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण नीयत से किया गया, जिसका उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना बताया गया है। कमेटी का कहना है कि इस प्रकार की सोशल मीडिया पोस्ट से समाज में तनाव का माहौल बन सकता है और कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायत में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) / पूर्व IPC की धारा 153A (धर्म के आधार पर वैमनस्य फैलाना), धारा 295 (धार्मिक भावनाएं आहत करना) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। कमेटी ने पुलिस से अपील की है कि आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में शांति बनी रहे और भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने का साहस न कर सके।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अशोक गार्डन थाना क्षेत्र से जुड़ा यह मामला अब पुलिस के संज्ञान में है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है और तथ्यों के सत्यापन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।