राजेश सोनी, डबरा : ग्वालियर जिले के डबरा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के निर्देशन में की गई। डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन और सिटी थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर लगातार जांच की जा रही थी।
ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़
डबरा क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और तकनीकी जांच शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक पहले बरामद की गई, जिसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में बड़े खुलासे हुए। आरोपियों ने चोरी की गई बाइकें सिंध नदी किनारे जंगल में छुपाकर रखने की बात कबूल की।
मुरैना तक फैला था नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह डबरा, ग्वालियर और मुरैना जिलों में सक्रिय था। आरोपी बाइक चोरी कर उन्हें दूसरे जिलों में बेचने की योजना बनाते थे। सभी आरोपी मूल रूप से मुरैना जिले के निवासी हैं, जिनका डबरा क्षेत्र से सीधा संपर्क पाया गया है।
बरामद बाइकों का विवरण
3 बाइक डबरा शहर से चोरी की गई थीं।
1 बाइक डबरा देहात क्षेत्र से चोरी हुई।
2 बाइक ग्वालियर जिले की हैं, जिनमें एक झांसी रोड क्षेत्र, एक आरोन क्षेत्र से चोरी की गई थी।
खरीदारों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की बाइक खरीदने वाले संभावित लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।