हटा: मध्य प्रदेश में सोमवती अमावस्या की धूम देखने को मिल रही है। बड़ी तादाद में श्रद्धालु इस पावन पर्व पर महादेव के दर्शन के लिए जाते है। इसी कड़ी में हटा के घुघस गांव से कुछ श्रद्धालु प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जटाशंकर धाम जा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। जिसकी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। वही18 घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
जटाशंकर धाम जा रहे थे सभी श्रद्धालु
यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। जहां घुघस गांव के कुछ लोग सोमवती अमावस्या के चलते दर्शन के लिए जटाशंकर धाम जा रहे थे। इस दौरान फतेहपुर रजपुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से 2 की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा फतेहपुर के तालाब के पास हुआ। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि देर रात की यह घटना है। श्रद्धालु गण दर्शन के लिए जा रही थी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, वही 18 घायल है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। हादसे में महिला, बच्चे और पुरुष सभी शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है।