सीएम मोहन यादव कार्यक्रम : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों और विभागीय बैठको में हिस्सा लेंगे। सीएम मोहन यादव आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाॅल में नीति आयोग के कार्यक्रम में शामिल होंगें। इसके बाद वह 11 बजे विधानसभा पहुंचेगे जहां वह सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सीएम मोहन यादव विधानसभा से सीधे मानस भवन पहुंचेंगे जहां वह लोधी समाज के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोधी समाज कार्यक्रम में होंगे शामिल
लोधी समाज के कार्यक्रम के बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 2 बजरक 40 बजे फिर विधानसभा जाएंगे। जहां वह जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजकर 30 मिनट पर सीए मोहन राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्था और वैशाली नगर में विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
सीएम मोहन ले सकते है बैठक?
सीएम मोहन यादव आज बीजेपी कार्यालय भी जा सकते हैं। बता दे कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। इसके अलावा राज्यसभा चुनावा के लिए बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जा रह है।