भोपाल : यात्रियों के हित में एक बार फिर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में तीन एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। यह एक्स्ट्रा कोच यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगाए जा रहे है। ताकि गर्मी में यात्री आरामपूर्वक अपनी यात्रा तय कर सके। बता दें कि अभी रेलवे करीबन 26 गरीब रथ चला रही है।
प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने लिया गया फैसला
बता दें कि गर्मी की छुट्टी में लोग अलग अलग वेकेशन पर परिवार के साथ समय बिताने जाते है। ऐसे में ट्रेन में सीट नहीं होने के चलते प्लान कैंसिल हो जाते है साथ ही भरी ट्रेन में लोगों को वेटिंग में सफर करना पड़ता है। जिसको देखते हुए रेलवे ने गर्मियों के मौसम में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।
गरीब रथ एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी कोच होते है
बता दें कि जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में आज तीन अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। एक्स्ट्रा कोच से इटारसी-हरदा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी। गरीब रथ एक्सप्रेस में तृतीय श्रेणी कोच होते है। इनका किराया दूसरे ट्रेनों के थर्ड एसी कोच से करीबन 40 फीसदी सस्ता होते है।