Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मानसून सत्र में आज पांचवां दिन है। इस दौरान बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर सदन में विपक्ष हल्ला बोलेंगे। साथ ही कई मुद्दों को लेकर इस बीच हंगामे के आसार हैं। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रपति शासन को मणिपुर में छह महीने आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे। आपको बता दें कि मणिपुर में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है। जिसकी अवधि जल्द ही पूरी होने वाली है। जिसके चलते सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
32 दिन के सत्र में होंगी 18 बैठकें:
संसद का मानसून सत्र 32 दिन यानी 21अगस्त चलेगा। इस बीच 15 से ज्यादा बिल पेश और18 बैठकें होंगी। इसके साथ ही मानसून सत्र में केंद्र सरकार 8 नए बिल पेश करेगी, और 7 लंबित बिलों पर चर्चा की जाएगी। इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, इनकम टैक्स बिल, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल हैं।
नारेबाजी करते विपक्षी सांसद पहुंच गए वेल:
संसद सत्र के चौथे दिन गुरुवार (24 जुलाई) को भी जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हल्ला बोल दिया। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले पर जोरदार हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए। विरोध के पोस्टर लहराए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट चल सकी। स्पीकर ओम बिरला ने कहा-तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा। ओम बिरला ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि ये आपके संस्कार नहीं हैं। हंगामे के बीच शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।