MP MLA Rest House : मध्यप्रदेश के विधायक आवास के लिए करीब 66 साल पहले बने विधायक निवास के पारिवारिक खंड-एक तथा उससे लगे मार्केट के क्षेत्र को तोड़ने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। क्योंकि सरकार अब इसकी जगह 102 सर्वसुविधा युक्त, भव्य चार से छह मंजिला बहुमंजिला भवन बनेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 159 करोड़ रुपए आएगी। यह आलीशान भवन तीन वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके कुल पांच खंड होंगे। प्रत्येक खंड में 20 से लेकर 22 आवास होंगे। प्रत्येक आवास का कुल क्षेत्रफल 2600 स्क्वायर फीट होगा।
1958 में हुआ था निर्माण
अभी विधायक आवास पारिवारिक खंड का निर्माण 1958 में बना था। तब से लेकर अब तक में हर साल मेंटनेंस होता आया है। आवास काफी छोटे होने की वजह से कई विधायक अपने परिवार के लोगों को किराए के मकान या फिर होटलों में रूकवाते हैं। विधायकों की समय समय पर मांग होती रही है कि उनके लिए भी पर्याप्त जगह वाले आवास का निर्माण कराया जाए। उनकी मांगों को देखते हुए विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बहुमंजिला आवास निर्माण का प्रस्ताव पारित कराया था।
होंगे जिम व वेटिंग हॉल
विधायक आवास के लिए अभी तो डिजायन तैयार हुआ है, उस अनुसार एक जिम, योगा आदि के लिए अलग से एरिया, इसके साथ ही वेटिंग हॉल प्रत्येक खंड में तैयार होगा। विधायक निवास में वह सभी जरूरी सुविधाएं होंगी जो समय के हिसाब से होना चाहिए। विधायक आवास के लिए कई बार की बैठकों के बाद निर्णय हुआ कि माननीय विधायकों के लिए जो भी आवास बने वह बेहतरीन डिजायन के साथ सर्व सविधा युक्त हो। इसी अनुसार आवास बनाने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट में पार्किंग, स्विमिंग पूल और कैंटीन की सुविधा भी रहेगी।
माननीयों के लिए मिलेंगी यह सुविधाएं
पारिवारिक खंड को तोड़कर बनने वाले बहुमंजिला भवन में विधायको के लिए सर्व सुविधायुक्त पर्याप्त स्थान होंगे। कुल पांच खंड होंगे। इसमें एक ब्लाक में 20 से लेकर 22 आवास होंगे। इसे एस प्लस 6 की मंजूरी मिली हुई है। इसमें विधायकों के लिए सर्व सुविधायुक्त दो बेडरूम, एक गेस्ट कक्ष, पीए के लिए एक रूम, एक वेटिंग एरिया भी होगा। इसके अलावा माननीय विधायक के लिए एक ऑफिस रूम, एक सर्वेंट रूम, सभी सुविधायुक्त किचेन, बाल्कनी, लिविंग व डायनिंग एरिया, चार टॉयलेट तथा सर्वेंट के लिए एक अलग टॉयलेट भी होगा।
भूकंप रोधी बनेगा विधायक आवास
अभी बनने वाले विधायक आवास की डिजायन ऐसी होगी कि यह पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा। यानी एक निश्चित तीव्रता का भूकंप भी बहुमंजिला इमारत झेल सकेगा। बताते हैं कि अभी पुराने आवास में फायर फायटिंग की सुविधा नहीं है। किंतु अब बनने वाले आवास में फायर फायटिंग की सुविधा भी होगी। आग लगने आदि की स्थिति में यह तत्काल प्रभाव से काम करेगा।