सोनीपत। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया एवं पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने संयुक्त रूप से गांव नैना ततारपुर में उस स्थल का दौरा किया। जहां गत दिनों अवैध शराब बनाने की पुष्टि हुई थी। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मकान से सभी सैंपल इकट्ठे करके मोहाना थाने में सील किए जाएं। उपायुक्त ने गांव की चौपाल में लोगों का आह्वान किया कि जो व्यक्ति इस प्रकार की नकली शराब बनाने का धंधा करते है तो ग्रामीणों का दायित्व बनता है तो उसी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि नकली शराब से होने वाली अनहोनी से बचा जा सके।
क्योंकि मानव नुकसान की पूर्ति किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती जिस घर का व्यक्ति इस प्रकार के हादसे का शिकार होता है उसको केवल उसका परिवार ही समझ सकता है। गत दिनों पुलिस की रेड में मिले सामान को मोहाना थाने में जांच परख भी की।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जो 9 व्यक्ति मृतक घोषित हुए है उन्होंने शराब पी रखी थी इस बात की जांच करने के लिए जिले के अतिरिक्त उपायुक्त, उपमण्डल अधिकारी(ना०) सोनीपत, जिला आबाकरी एवं कराधान नियंत्रक तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित चार अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है जोकि दो दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी दी कि शराब के सेवन से जिन 11 लोगों की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सीय देखरेख में रखा गया था उनमें से छ: लोगों को उपचार उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पूर्व उपायुक्त ने गुमड़ गांव का भी दौरा किया। इस अवसर पर एएसपी गोहाना गौरव राजपुरोहित, एसडीएम सोनीपत विजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेन्द्र पाल, सीएमओ डा. जेएस पूनिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।