raipur : Sushil Anand Shukla Statement: तीन राज्यों के विधानसभा परिणाम पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि Evm के विश्वनीयता पर लगातार सवाल किए जा रहे हैं. प्रजातंत्र को बचाने के लिए आने वाला लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए .
मुख्यमंत्री फेस को लेकर बोले:
Sushil Anand Shukla Statement: सुशील आनंद शुक्ला ने मुख्यमंत्री फेस को बयान देते हुए कहा कि, बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है,बीजेपी धोखे से सत्ता प्राप्त की है. बीजेपी को भरोसा ही नहीं था तीन राज्यों में चुनाव जीत कर सरकार बनाएगी. इसलिए मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए बीजेपी तय करने की स्थिति में नहीं है. Evm के कारण बीजेपी ने सत्ता हड़पा है.
बीजेपी पर्यवेक्षक के छत्तीसगढ़ दौर को लेकर बयान:
Sushil Anand Shukla Statement: बीजेपी के पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं, इस पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा जल्दी से जल्दी पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक लेकर मुख्यमंत्री जिसे भी बनाएं. ताकि छत्तीसगढ़ में जो सामान्य कामकाज है वह शुरू हो सके. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जो वादा किया है उसको तत्काल पूरा करें. किसान 3100 सौ रुपए एक मुस्त प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
बुलडोजर एक्शन पर बोले:
Sushil Anand Shukla Statement: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है इस मामले पर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बुलडोजर भय और आतंक का प्रतीक है. छोटे-छोटे लोगों के ऊपर कार्यवाही करके क्या संदेश देना चाहते हैं? बीजेपी को जिन हिंदुओं ने वोट दिया है उनके ठेले उजाड़ने का काम किया जा रहा है. ध्रुवीकरण करने के लिए बुलडोजर की संस्कृति लाई जा रहा है देश के लिए घातक है।
पार्टी फोरम पर कांग्रेस अब कार्यवाही करने के मूड में:
Sushil Anand Shukla Statement: पार्टी फोरम से बाहर बात करने पर कांग्रेस अब कार्यवाही करने के मूड में इस मामले पर बोले संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है सभी की बातों को सुनने के लिए फोरम है. सार्वजनिक बयान बाजी नहीं करनी चाहिए पार्टी अनुशासन के दायरे में आती है. एक चुनाव हारने से ना पार्टी समाप्त होने वाली है ना दुनिया समाप्त होगी. पार्टी फोरम से बाहर बात होगी तो कार्यवाही होगी.