वाराणसी। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhileash Yadav) ने भाजपा (BJP) को 3 राज्यों (States) में मिली जीत (Win) को लेकर कहा है कि वह और उनकी पार्टी भाजपा से अनुशासन के साथ लडेगी। बनारस पहुंचे अखिलेश ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने की योजनाओं पर भी बात कही है।
यादव ने कहा है कि वह लोकसभा के चुनावी मैदान में 'हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार' के नारे के साथ उतरेंगे। हांलाकि अखिलेश ने इंड़ी गठबंधन में खुद की पार्टी के जुड़ाव काे लेकर किसी भी तरह की जानकारी स्पष्ट नहीं की है।
अनुशासन की बात
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के साथ उनकी लड़ाई लंबी है। भाजपा की मजबूत को देखते हुए यादव ने कहा कि अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा। भविष्य में बेहतर परिणाम की उम्मीद भी अखिलेश यादव ने बनाए रखी है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सहित 3 राज्यों में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। भाजपा की इस जीत से कांग्रेस सहित विपक्षीय पार्टियां एकबार फिर एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इंडी गठबंधन में कई विपक्षीय पार्टियां शामिल हैं। लाेकसभा के चुनाव के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने युवाओं के रोजगार के मुद्दे उठाने की बात कही है। पहले से सबक लेते हुए अखिलेश यादव अब अनुशासन के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं। माना जा रहा है कि वह इंड़ी गठबंधन के नेताओं को भी इसकी सलाह दे सकते हैं।