Shahdol Paint Scam : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में यहां दो स्कूलों में पुताई को लेकर घोटाला सामने आने के बाद मामले में स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आया है। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शहडोल जिले के ब्यौहारी के सकंदी सरकारी हाई स्कूल में शाला की मरम्मत के मामले में अनियमितता का प्रकरण सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक ही तारीख में एक ही ठेकेदार के बिल
दरअसल, दोनों स्कूल के बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं। इनके अनुसार, हाई स्कूल सकन्दी में सिर्फ 4 लीटर ऑयल पेंट की खरीद की गई थी, जिसकी कीमत 784 रुपए बताई गई है यानी 196 रुपए प्रति लीटर, लेकिन इस पेंट को दीवार में लगाने के लिए 168 मजदूरों और 65 मिस्त्रियों को काम पर लगाया गया। इनको 1,06,984 रुपए का भुगतान किया गया।
वहीं दूसरा मामले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया में 20 लीटर पेंट खरीदा गया। इस पेंट को पोतने के लिए 275 मजदूरों और 150 मिस्त्रियों को काम पर लगाया गया। सभी को 2,31,650 रुपए का भुगतान भी किया गया। इस खर्च में खिड़कियों और दरवाजों की रंगाई का भी खर्च शामिल है, जो 20 लीटर पेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। इन दोनों मामलों में एक ही ठेकेदार सुधाकर कंस्ट्रक्शन का नाम सामने आया है और खास बात तो यह है कि दोनों बिल मई की 5 तारीख में बने हैं। इधर मामले में डीईओ स्तर पर भी जांच शुरू हो गई है।
होगी कार्रवाई : शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण को प्रकरण की तत्काल जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।