Atmanand schools : पलारी में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक दाखिले के लिए आवेदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से निर्देश के बाद स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर लॉटरी निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। बुधवार को पलारी स्थित आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल ने प्रवेश के लिए लॉटरी के द्वारा छात्र छात्राओं का चयन किया गया। स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक प्रवेश लेने के लिए 230 छात्रों ने आवेदन दिया था। इन आवेदन में से 66 छात्रों का नाम लॉटरी में फाइनल हुआ है। उन छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरु की जाएगी।वही कक्षा 9 वी से 12 तक की सभी सीट फूल होने से आवेदन नही मंगाए गए थे।