राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ रही प्रॉपर्टी खरीद–फरोख्त के चलते पंजीयन कार्यालयों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई पहल की है। लोगों को बेहतर सुविधा देने और भीड़ कम करने के उद्देश्य से रायपुर जिले में 5 नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा फायदा
नई योजना के तहत रायपुर शहर में 3, जबकि धरसींवा और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 1-1 रजिस्ट्री कार्यालय स्थापित किया जाएगा। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
धरसींवा-बिरगांव वासियों को नहीं करनी पड़ेगी शहर की दौड़
अब तक धरसींवा और बिरगांव के लोगों को रजिस्ट्री के लिए रायपुर शहर आना पड़ता था। दूरी अधिक होने और कलेक्टोरेट कार्यालय में भारी भीड़ के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था। नए कार्यालय खुलने से स्थानीय स्तर पर ही रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी, जिससे समय, पैसा और परेशानी तीनों से राहत मिलेगी।
कमल विहार, सड्डू और टाटीबंध में बनेंगे नए रजिस्ट्री केंद्र
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में कमल विहार, सड्डू और टाटीबंध को नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए चुना गया है। ये सभी इलाके कलेक्टोरेट रजिस्ट्री कार्यालय से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर हैं। इन स्थानों पर कार्यालय खुलने से कलेक्टोरेट की भीड़ में उल्लेखनीय कमी आएगी।
सरकारी भवन न मिले तो किराए में खुलेंगे कार्यालय
पंजीयन विभाग के अनुसार नए रजिस्ट्री कार्यालयों के लिए भवन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पहली प्राथमिकता शासकीय भवनों को दी जा रही है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किराए के भवन में भी कार्यालय संचालित किए जाएंगे।
विभाग ने शुरू की तैयारी
रायपुर जिला पंजीयक विनोज कोचे ने बताया कि बजट में शामिल किए जाने के बाद अब विभाग ने कार्यालयों के लिए स्थान और भवन तलाशने का काम शुरू कर दिया है। सभी 5 रजिस्ट्री कार्यालय जल्द ही आम जनता की सुविधा के लिए शुरू किए जाएंगे।