बैंकिंग सेक्टर में अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2026 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जिसमें योग्य उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
3 फरवरी 2026 तक किया जा सकेगा आवेदन
सरकारी बैंक में अधिकारी पद पर नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर माना जा रहा है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 03 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गई है।
350 पदों पर होगी सीधी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 350 पदों को भरा जाएगा। इनमें फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के 50 पद और मार्केटिंग ऑफिसर के 300 पद शामिल हैं। दोनों पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसे उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है।
शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक पात्रता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर पद के लिए इसके अतिरिक्त फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस से संबंधित प्रमाणपत्र होना जरूरी बताया गया है। बैंक द्वारा तय योग्यता मानकों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।
आयु सीमा और आरक्षण का लाभ
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है, जबकि मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 22 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जिसमें एससी-एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट शामिल है।
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। खास बात यह है कि परीक्षा में गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। प्रश्न बैंकिंग, इकोनॉमिक्स, जनरल अवेयरनेस और संबंधित विषयों से पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन आगे की प्रक्रिया के लिए किया जाएगा।