प्रियदर्शनी राजे सिंधिया : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी वोटरों को साधने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे। कोई समोसे तल रहा, तो कोई चाय बना रहा,तो कोई भजन गा रहा। पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण की बारी है और इससे पहले चुनावी बाजार गर्म होने लगा है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट गुना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार का एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया होगा।
दांव पर महाराज की साख
जी हां गुना लोकसभा से बीजेपी ने केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। महाराज सिंधिया पहली बार कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे है। गुना लोकसभा महाराज सिंधिया पारंपरिक सीट रही है। हालांकि वो पिछला 2019 का चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार उनकी साख दांव पर है और इसी को लेकर सिंधिया राजघराने का पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा है। हाल ही में महाराज सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है। वीडिया में महारानी अपने महाराज को जीतने के लिए चुल्हे पर रोटियां बनाती नजर आ रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महारानी ने बनाई चुल्हे पर रोटी
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और उनके बेटे इन दिनों घर-घर जाकर वोट मांग रहे है। इसी बीच प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने आदिवासी महिलाओं के घर पर चूल्हे पर रोटियां सेंकी। तो वही युवराज महाआर्यमन ने आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।
रविवार को शिवपुरी की कोलारस विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान महारानी प्रियदर्शनी एक आदिवासी के घर चूल्हे पर बनी रोटियां बनाती दिखाई दी। प्रियदर्शनी, महाराज के चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, वे लगातार अपने पति के पक्ष में महौल बनाती नजर आ रही है। प्रियदर्शनी राजे ने बीते दिनों पिछोर विधानसभा की काली पहाड़ी इलाके के एक गांव में बनने वाले कंगन बनाने की प्रक्रिया में भी भाग लिया।