TRIPURA: आज से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय त्रिपुरा दौरे पर रहेंगी, वहां वो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की नींव और त्रिपुरा राज्य की न्यायिक अकादमी का उद्घाटन भी करेंगी। दिन में कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एमएलए छात्रावास उद्घाटन तथा सड़कों,स्कूलों और छात्रावास से संबंधित त्रिपुरा सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगी. साथ ही देश की राष्ट्रपति रवींद्र सतबार्षिकी भवन से महाराजा वीरेंद्र किशोर माणिक्य संग्रहालय एवं सांस्कृतिक केंद्र और आईआईआईटी अगरतला की भी नींव रखेंगी।
तथा द्रौपदी मुर्मू शाम को अगरतला नगर निगम द्वारा टाउन हॉल में उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में शामिल होंगी. ततपश्चात गुरुवार को राष्ट्रपति अगरतला रेलवे स्टेशन तक गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन के विशेष विस्तार और मणिपुर के खोंगसांग तक अगरतला-जिरिबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगी.