MP Transfer News : मुख्यसचिव अनुराग जैन ने बीस दिन में प्रदेश का कामकाज पूरी तरह से समझ लिया है। साथ ही कुछ अधिकारियों की कार्यप्रणाली को उन्होंने काफी नजदीक से देखा है। इस कारण संभावना व्यक्त की जा रही कि फेरबदल में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे कुछ अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया जाएगा। अनुराग जैन सख्त व निर्णय लेने वाले अधिकारी हैं, इस कारण उन्हें काम अटकाने वाले अधिकारी पसंद नहीं हैं।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मुख्यसचिव अनुराग जैन तथा अपर मुख्यसचिव डा. राजेश राजौरा से प्रशासनिक फेरबदल के संबंध में एक दौर की चर्चा हो चुकी है। अंतिम दौर की एक चर्चा के बाद जल्द ही प्रशासनिक फेरबदल की सूची जारी हो सकती है। कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी और कार्य के बोझ में लदे कुछ अधिकारियों के विभागों में कटौती की जाएगी।
जिन अधिकारियों के कामकाज का बोझ कम किया जाएगा, उनमें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय शुक्ला तथा सचिव कार्मिक एम सेलवेन्द्रन का नाम है। संजय शुक्ला के पास मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज के साथ प्रमुख सचिव महिला व बाल विकास तथा खनिज साधन का भी प्रभार है। शुक्ला ने खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव का पद अन्य किसी अधिकारी को सौंपने का अनुरोध किया है। एम सेलवेन्द्रन के पास सचिव कार्मिक के साथ सचिव कृषि, आयुक्त मंडी तथा महानिरीक्षक पंजीयन तथा मुद्रांक का भी प्रभार है। अतिविश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आयुक्त मंडी तथा महानिरीक्षक पंजीयन व मुद्रांक का प्रभार किसी अन्य अधिकारी को सौंपा जाएगा।
इनसे खुश नहीं सीएम मोहन
प्रमुख सचिव आदिमजाति अनुसूचित जाति कल्याण तथा पशुपालन व आयुक्त आदिमजाति कल्याण ई रमेश कुमार के कामकाज से मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव खुश नहीं है। उनके खिलाफ कुछ शिकायतें भी सरकार के पास पहुंची है। संभावना है कि उनके विभागों में कटौती की जाएगी अथवा विभाग बदला जाएगा। आयुक्त जनजाति के पद पर भी किसी अफसर को पदस्थ किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की विभाग के सचिव डा. संजय गोयल से पटरी नहीं बैठ रही है। मंत्री ने शिकायत की है कि सचिव फाइलों में निर्णय लेने में काफी देर करते हैं।
बदलेंगे कमिश्नर और कलेक्टर?
कमिश्नर जबलपुर, सागर तथा कलेक्टर सिंगरौली, उज्जैन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, जबलपुर आदि को भी बदला जा सकता है। सिंगरौली कलेक्टर व एसपी को हटाने के लिए जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र सौंपा है, जिसमें उनके कामकाज के तरीके पर नाराजगी व्यक्त की गई है। मुख्यसचिव अनुराग जैन ने कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी व एसपी की पहली कांफ्रेस में कुछ अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त की है। सूत्रों के अनुसार प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, उमाकांत उमराव, विवेक पोरवाल, श्रीमती रश्मि अरूण शमी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसी तरह जूनियर अधिकारियों में धनंजय भदौरिया, श्रीमती नेहा मारव्या, अजय कटेसरिया आदि को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
IAS कोठारी का बदलेगा विभाग
आयुक्त उद्योग तथा सचिव सूक्ष्म व मध्यम उद्योग नवनीत मोहन कोठारी का विभाग बदला जा सकता है। बताया जाता है कि विभाग से निलंबित महिला अधिकारी अनुराधा सिंघई द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को की गई शिकायत को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार शिकायत की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराने जा रही है। इसके पूर्व कोठारी का विभाग बदला जाएगा, ताकि जांच किसी तरह प्रभावित न हो। मुख्य सचिव अनुराग जैन काम-काज में पारदर्शिता चाहते हैं। इसलिए हर शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।