Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखी। इसका अरविन्द केजरीवाल ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा है कि 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?'
रीट्वीट कर लिखा पुलिस को करें सस्पेंड:
मनीष सिसोदिया को कोर्ट में ले जाने के इस वीडियो को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है. और लिखा है क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
दिल्ली पुलिस ने भी दिया जवाब:
अरविन्द केजरीवाल के इन आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने भी जवाब दिया है और इसे दुष्प्रचार बताया है. और कहा 'वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी.'
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 जून तक कर दी है.
read more ; नार्को टेस्ट का चैलेंज एक्सेप्ट होने के बाद बृजभूषण ने कहा- 'मैं नहीं जाऊंगा खिलाड़ियों से मिलने, अब कुछ नहीं छोड़ा है'