रंगीन मिजाज ACP : मध्यप्रदेश के एक रंगीन मिजाजी पुलिस अधिकारी पर एक महिला ने आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपनी एक शिकायत लेकर पुलिस अधिकारी के पास पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसकी मद्द करने की जगह उसे बरनोल क्रीम लगाने की बात कही है। महिला ने रंगीन मिजाज ACP पर आरोप लगाते हुए सबूत के तौर पर वॉट्सअप चैटिंग पेश की है।
तुम मेरी स्वीटी हो...
महिला ने रंगीन मिजाज ACP पर आरोप लगाते हुए एक वॉट्सअप चैटिंग पेश की है। जिसमें एसीपी महिला से आपत्तिजनक बाते करते हुए नजर आ रहा है। वॉट्सअप चैटिंग में लिखा है कि मेरा दिल इतना हार्ड नही है... मैं बरनोल क्रीम लगा दूंगा, तुम तो मेरी स्वीटी हो... रंगीन मिजाजी अधिकारी ने महिला से लॉन्ग ड्राइव पर चलने की भी पेशकश की, बारशि में भीगने जैसी रोमेंटिक बाते की है। इतना ही नहीं रंगीन मिजाज एसीपी ने महिला को किस वाली इमोजी तक भेजी है।
कमिश्नर से की शिकायत
महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की हैं। सबूतों के साथ की गई शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। महिला के वकील ने कहा है कि एक पुलिस अधिकारी का यह व्यवहार अमर्यादित हैं। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।