पंकज मोदी : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी आज उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। इस दौरान वे भस्म आरती में भी शामिल हुए। पंकज मोदी ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना की। वे महाकाल दरबार में करीब 2 घंटे तक रूके। इस दौराव पंकज मोदी तालियां बजाते और भजन गाते हुए नजर आए।
नंदी को सुनाई मनोकामना
महाकल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया की पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे है। वे बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा का आशीर्वाद लिया। वे श्रावण मास में बाबा का आशीर्वाल लेने पहुंचे है। उन्होंने भस्म आरती देखी और नदीं के कानों में आपनी मनोकामना फूंकी। बाबा के दर्शन करने के बाद वे रवाना हो गए।
कौन हैं पंकज मोदी?
आपको बता दें कि पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी है। पंकज मोदी सूचना विभाग में पदस्थत थे। वे गांधीनगर में रहते है। पंकज मोदी को 2014 में डिप्टी डायरेक्टर पद पर प्रमोशन मिला था। जब वे सरकारी नौकरी में थे तब वे सरकारी आवास में रहते थे, लेकिन रिटायर्ड होने के बाद वे अपनी मां और परिवार के साथ अपने नए घर में रहते है।