भोपाल : बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और परम सुंदरी पहले 25 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही थी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। तो वही परम सुंदरी भी अगस्त के पहले सफ्ताह में रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी तक मेकर्स ने परम सुंदरी की नई रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है।
इस वजह से बदली गई डेट
बता दें कि फिल्म 'सैयारा' के कारण ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा गया। जिसके चलते अब यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में उतारा जाएगी। इसके साथ ही 1 अगस्त को मृणाल ठाकुर का जन्म दिन भी है। जिसको देखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और इसमें लिखा है, “हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ अब दुनिया भर के सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.”
रवि किशन ने एक्टर संजय दत्त को किया रेप्लस
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार ’ का सीक्वल पार्ट है। जिसमे अजय देवगन के साथ इस बार रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरद सक्सेना, अश्वनी खलसेकर, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में रवि किशन ने एक्टर संजय दत्त को रेप्लस किया है।
1 अगस्त 2025 को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर होगी रिलीज
‘सन ऑफ सरदार 2’ को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस देवगन फिल्म्स और जियो स्टुडियो ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म अब 1 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।