King Cobra Died : राजधानी के वन विहार में किंग कोबरा ‘नागार्जुन’ की बुधवार को मौत हो गई। करीब 72 दिन पहले किंग कोबरा को मैंगलोर कर्नाटक से वन विहार लेकर लाए थे। वन विहार में 24 घंटे डॉक्टर किंग कोबरा की सीसीटीवी कैमरे निगरानी कर रहे थे। बुधवार सुबह वह बाड़े में मृत अवस्था में मिला।
वन विहार प्रबंधन का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत किन वजहों से हुई है। वन विहार प्रबंधन के मुताबिक बुधवार सुबह सीसीटीवी कैमरे में किंग कोबरा ‘नागार्जुन’ में कोई हलचल नहीं दिखाई दी। डॉक्टर ने बाड़े में प्रवेश कर उसका परीक्षण किया। जिसमें वह मृत पाया गया।
मंगलवार तक सामान्य था नागार्जुन
किंग कोबरा की गतिविधि के संबंध में वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सा अधिकारी पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर कर्नाटक के पशु चिकित्सा अधिकारी से सतत संपर्क में थे। मंगलवार की शाम तक नागार्जुन किंग कोबरा की गतिविधि बायोलॉजिकल पार्क के पशु चिकित्सक के अनुसार सामान्य थी।
भोपाल लाए गए थे दो कोबरा
वन्य प्राणी आदान-प्रदान योजना अंतर्गत पिलिकुला बायोलॉजिकल पार्क मैंगलोर कर्नाटक से 6 अप्रैल को दो नर किंग कोबरा-नागशयना उम्र आठ वर्ष एवं नागार्जुन उम्र पांच वर्ष वन विहार भोपाल लाए गये थे। बायोलॉजिकल पार्क से लाने के बाद से ही वन विहार में लगातार 24 घंटे इनकी निगरानी की जा रही थी।