बीजापुर. पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर है . सैकड़ो गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है और इसी प्राकृतिक आपदा के बीच उसूर इलाके से बेहद ही सुखद और मानवीयता से जुड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां केरिपु 196 कैम्प नम्बी एवं कोबरा 205 के जवानों द्वारा प्रसुता एंव नवजात शिशु को रेस्क्यू कर नम्बी धारा नदी से पार कराया गया.

बता दें कि नम्बी नयापारा निवासी माड़वी जागी पति माडवी आन्दा उम्र 24 वर्ष का समय से पूर्व डिलीवरी होने से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था परन्तु उसूर एवं नम्बी के मध्य पड़ने वाले नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने से कैम्प नम्बी केरिपु 196 एवं 205 के जवानों के द्वारा नवजात शिशु एवं माता को सुरक्षित नदी पार कराया गया. नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवानों के हौसलों और मानव सेवा के जज्बे के चलते अब नवजात शिशु एवं माता सुरक्षित है एवं उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया.