दंतेवाड़ा: Naxalite surrenders : नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए सरकार के तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है लोन वर्राटू (घर वापस आइए) इस अभियान से प्रभावित होकर एक इनामी महिमा नक्सली जोकि केकेबीएन डिवीजन अंतर्गत महानदी एरिया कमेटी में सक्रिय थी ने आत्मसर्पण किया है. आपको बता दें, लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 170 इनामी माओवादी सहित कुल 667 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर लिया है.
1 लाख रुपये की इनामी नक्सली :
बता दें, आत्मसमर्पित महिला नक्सली केकेबीएन (कालाहांडी, कंधामल, बौध, नवागढ़) डिवीजन अन्तर्गत महानदी एरिया कमेटी पार्टी सदस्य के पद पर सक्रिय थी. जिसपर ओडिशा राज्य सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.