भोपाल : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 229 पदों पर आयोजित MPPSC प्री एग्जाम में 5589 उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे। वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है।
17 दिसंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में करीबन 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किये गए है। 17 दिसंबर को आयोजित MPPSC प्री एग्जाम 2023 में दो लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, लेकिन परीक्षा में 76 प्रतिशत ही अभ्यर्थी ही शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के 605 केंद्रों पर किया गया था।
सभी वर्गों के कट ऑफ लिस्ट जारी
मध्य प्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए कट ऑफ लिस्ट भी जारी हुई है. जारी कट ऑफ के अनुसार, जनरल के लिए 162 अंक, अनुसूचित जाती यानी SC के लिए 150 अंक, अनुसूचित जनजाति ST के लिए 142 अंक, ओबीसी के लिए 158 और EWS के लिए भी 158 अंक है. OBC और EWS का कट ऑफ बराबर है.
कैसे डाउनलोड करें MPPSC Pre 2023 Result?
MPPSC Pre 2023 Result डाउनलोड करने के लिए, निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर, "परिणाम" टैब पर क्लिक करें।
अब "राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023" लिंक पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
फिर "view display" बटन पर क्लिक करें।
इसे चेक करें और डाउनलोड करें।