भोपाल। शनिवार को नौगांव देश का सबसे सर्द शहर रहा। यहां रात का पारा लगातार तीसरे दिन 3 डिग्री पर रहा, जो देश में सबसे कम रात का पारा है। सीधी और खजुराहो देश में 10 सबसे सर्द शहरों में 7वें और 8वें स्थान पर रहे। यहां अब सीजन में पहली बार पाला पड़ने के आसार हैं। इसके अलावा 7 शहरों में सीवियर कोल्ड-डे, चार में कोल्ड-डे के साथ ही दो शहरों में कोल्ड वेब का असर रहा है। प्रदेश में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के साथ चार अन्य प्रमुख कारणों से सर्दी का असर बढ़ा है, जो अगले दो से तीन दिन जारी रहेगा। इस बीच कई शहरों में बादल, बारिश का सिलसिला भी चलेगा।
शनिवार को भोपाल सहित करीब आधा दर्जन शहरों में बादलों के साथ बूंदावांदी और कहीं कहीं तेज बौछारें पड़ी हैं। इससे दिन में कंपकंपी और बढ़ गई। राजधानी में पूरे दिन लोग सर्द हवाओं से कंपकंपाते रहे। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी प्रमुख रुप से चार कारणों से मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है, जो अभी जारी रहेगा। अभी उत्तरी मप्र से मध्य महाराष्ट्र और हरियाणा तक तक एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। कर्नाटका से विदर्भ तक एक द्रोणिका भी बनी हुई है। इसके अलावा जेट स्ट्रीम की रफ्तार 300 किमी प्रति घंटे से ऊपर है, जिससे निचली हवाएं तेजी से सर्द हो रही हैं।
यहां रहा कोल्ड वेब और सीवियर कोल्ड-डे
शनिवार को नौगांव, सागर में शीतलहर रही। ग्वालियर, राजगढ़, रायसेन, जबलपुर में कोल्ड-डे के साथ नौगांव, दमोह, खजुराहो, रीवा, सागर, सीधी और उमरिया में सीवियर कोल्ड डे रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा 6 डिग्री जबलपुर, 5 डिग्री उमरिया में गिरा, जबकि मंडला, गुना, नर्मदापुरम और रायसेन में अधिकतम पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरा। भोपाल में दिन का पारा 1.6 डिग्री गिरकर 21.7 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा जनवरी में सबसे कम 9 डिग्री पर दर्ज हुआ है।