भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं कंपकंपा रही हैं। पहाड़ों पर हुई बर्फवारी का असर शहर सहित प्रदेशभर में पड़ने से हवाओं में गलन, तेज सर्दी, शीतलहर और कोल्ड डे जारी है। यह इस सप्ताह जारी रहेगा। बर्फीली हवाओं के असर के बीच कई शहरों में पारा बढ़ने के बावजूद ठंडक में कोई कमी महसूस नहीं की जा रही है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन रात का पारा दशमलव एक डिग्री गिरकर 6.8 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 4.1 डिग्री कम है।
दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं रहा। पारा 23.4 डिग्री पर थमा रहा। शहर में कड़ाके की सर्दी महसूस की जा रही है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के दर्जनभर जिलों में शीतलहर, कोल्ड डे और तेज सर्दी का सिलसिला जारी है, जो अभी जारी रहेगा। गुरुवार को कुछ जिलों में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी रही। बैतूल, नर्मदापुरम, गुना, खंडवा, इंदौर, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, उज्जैन, दमोह सहित पश्चिमी मप्र में दिन और रात के तापमान में औसतन एक डिग्री तक बढ़त रही, जबकि पूर्वी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा औसतन आधा डिग्री तक गिरा है। तापमान में बदलाव के बावजूद बर्फीली हवाओं का असर तेज सर्दी में कमी नहीं होने दे रहा है। यह क्रम 20 दिसंबर तक जारी रहेगा।
यहां चली शीतलहर, कोल्ड डे
गुरुवार को रायसेन में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी, नरिसंहपुर, बैतूल, नीमच, कटनी में शीतल दिन रहा। इसके साथ ही 10 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम रहने से कड़ाके की सर्दी का दौर रहा है।
10 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम
शहडोल : 3.1
शिवपुरी : 3.3
पचमढ़ी : 3.4
नौगांव : 4.0
अनूपपुर: 4.4 रायसेन : 4.4
ग्वालियर : 4.6
राजगढ़: 4.8 उमरिया : 4.8
मंडला : 5