भोपाल। संसद में सुरक्षा चूक (Sequrity Lass) और मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की पहली कैबिनेट (First Cabinate) में लिए गए फैसले (Desigion) पर पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान दिया है। कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री के निर्णय पर कहा कि कुछ भी हो समाज में विवाद न बने।
कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि हमारी संस्कृति जोड़ की है प्यार, मोहब्त की है। इसके साथ ही संसद में सुरक्षा चूक पर कमलनाथ ने कहा कि यह बहुत बड़ी चूक है। संसद में बड़ी घटना घट सकती थी। बता दें कि एक दिन पूर्व दिल्ली में संसद जब चल रही थी तब एक युवक कूदते हुए सांसदों के बीच जा पहुंचा था। आरोपी युवके साथ अन्य लोग भी संसद के बाहर और अंदर मौजूद थे।
पहली बार, पहला निर्णय
यह पहली बार कि मध्य प्रदेश में भाजपा की नई सरकार बनी है और नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार अपनी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये हैं। जिस पर अब कांग्रेसी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की। जिसमें उन्होंने अहम निर्णय लिए लेते हुए कहा है कि हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। नियमों के खिलाफ खुले संचालित मांस या अंडे की दुकानों पर सख्ती की जाएगी। लाउड स्पीकर/ डीजे के इस्तेमाल को लेकर भी अहम आदेश जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं जिसमें तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही खुले में मांस या अंडे की दुकान पर सख्ती होगी। नियमों के तहत किया जा सकेगा व्यवसाय। हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। जहां नई शिक्षा नीति के तहत सभी प्रकार के कोर्स की पढ़ाई हो सकेगी। स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जाएगी। दस्तावेज का एक सुरक्षित डाटा बनेगा। सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी इसे चेक कर सकेंगी। सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा। आदतन अपराधियों पर होगी सख्ती। दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो उनकी जमानत निरस्त की जाएगी। तेंदूपत्ता बोनस प्रति बोरा 3 हजार रुपए से 4 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है।