भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 18 जून से स्कूल चले अभियान-2024 शुरू होगा। 19 को स्कूलों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण करेंगे। इन बैठकों में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन, अभिभावक-शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला की सुविधाओं आदि की जानकारी दी जाएगी। निःशुल्क पुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा।
20 जून को भविष्य से भेंट
स्कूल चले हम अभियान को जनआंदोलन में परिणित करने प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में ‘भविष्य से भेंट कार्यक्रम’ आयोजित जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे।
यह भी हो सकेंगे शामिल, कराना होगा पंजीयन
समाज के अन्य इच्छुक व्यक्ति यथा जन प्रतिनिधि, संचार मित्र, सामाजिक संगठनों से जुडे व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, उन्नत किसान, अभिनेता, कलाकार, खिलाड़ी, उद्योगपति, व्यवसायी अथवा अधिकारी भी अपनी पंसद के किसी एक स्कूल में जाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और सहयोग कर सकेंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए एज्युकेशन पोर्टल डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश एमपीएससी एच स्लैश लिंक पर अपना पंजीयन कर अपनी सुविधा से किसी एक शाला का चयन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान शालाओं में आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएं भेंट भी कर सकेंगे।