भोपाल। राज्य सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत को मंत्रालय स्थित गृह विभाग में पदेन सचिव व ओएसडी के पद पर पदस्थ किया है। पहले संजय तिवारी को ओएसडी पदेन सचिव मप्र गृह विभाग में पदस्थ किया था। किंतु उन्हें हटाकर गौरव राजपूत को पदस्थ किया है। तिवारी को पुिलस महानिरीक्षक मुख्यालय बनाया है।
जारी आदेश के अनुसार, गृह विभाग ने 2004 बैच के आईपीएस राजपूत की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें ओएसडी बनाया गया है। जबकि संजय तिवारी की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए पुिलस मुख्यालय भेज दिया गया। इसी तरह राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी तबादले के आदेश जारी किए हैं।
नीलम चौधरी को डीएसपी सागर पदस्थ किया
नीलम चौधरी को डीएसपी सागर, उमेश गर्ग को डीएसपी दतिया, मोहन सरवन को डीएसपी महिला सुरक्षा नर्मदापुरम, विवेक कुमार शर्मा को एसडीओपी डबरा ग्वालियर, रविंद्र बिलवाल को सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर, विकास पांडे को डीएसपी महिला सुरक्षा शहडोल, सुश्री सनम बी खान को एसडीओपी मुगावली अशोक नगर, शिवेंदु जोशी को सहायक पुलिस आयुक्त आसूचना इंदौर, मोहित यादव को एसडीओपी पिपरिया नर्मदापुरम, नीलम बघेल को एसडीओ सैलाना रतलाम, सुप्रिया चौधरी को कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त यातायात इंदौर, पंकज परमार को सहायक सेनानी हाईकोर्ट जबलपुर, प्रियंका पांडे को एसडीओपी पांढुर्णा, आकांक्षा को डीएसपी उज्जैन, विश्वदीप परिहार के आदेश में संशोधन किया गया है, उन्हें कार्यवाहक सहायक सेनानी बिसबल इंदौर पदस्थ किया गया है। इसी तरह देवेंद्र सिंह यादव के आदेश में भी संशोधन किया गया है, उन्हें सहायक पुलिस आयुक्त यातायात भोपाल पदस्थ किया गया है। राजेश तिवारी को एसडीओपी विजयपुर, अतुल कुमार सिंह को डीएसपी विदिशा बनाया गया है।
अभिषेक राजन का तबादला निरस्त, किया यथावत
शुक्रवार को देर रात जारी आदेश के अनुसार अभिषेक राजन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के पद पर की गई पदस्थापना में संशोधन करते हुए यथावत किया गया है। इसी तरह संतोष डेहरिया के आदेश में भी संशोधन करके उनकी पदस्थापना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कटनी में की गई है।
पहले उन्हें शहडोल में पदस्थ किया गया था। इसी तरह पल्लवी शुक्ला को एएसपी उज्जैन, हरिनारायण बाथम को एएसपी यातायात देवास, संतोष कुमार कौल को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर, मंजू लता यादव को उप सेनानी दतिया, कल्याणी बर्डे को डीएसपी मुख्यालय भोपाल, देवनारायण यादव को एसडीओपी सुसनेर आगर मालवा, दीपाली चंदोरिया को एसडीओपी लहार भिंड, संजय को डीएसपी मेहगांव भिंड, दीपक तोमर को डीएसपी मुख्यालय भिंड पदस्थ किया गया है।
डॉ. श्रीवास्तव को पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) के पद पर पदस्थ किया
राज्य शासन ने शुक्रवार देर रात जारी एक आदेश में 1988 बैच के आईएफएस प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव को पीसीसीएफ मुख्यालय (वन्य प्राणी) के पद पर पदस्थ किया है। अभी तक वे पीसीसीएफ (कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख) मुख्यालय के पद पर पदस्थ थे। इसीतरह राकेश कुमार यादव को पीसीसीएफ एवं प्रबंध संचालक मप्र राज्य वन विकास निगम में पदस्थ किया गया है। वन विभाग ने अभी कुछ समय पहले ही एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ बनाए गए विभाष कुमार को पीसीसीएफ एवं प्रबंध संचालक मप्र राज्य लघु वनोपज संघ में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। जबकि वीएन अंबाड़े को पीसीसीएफ कार्य आयोजना एवं वन भू अभिलेख के पद पर पदस्थ किया गया है। वे पीसीसीएफ मुख्यालय में पदस्थ थे।
राकेश सिंह को मत्स्य महासंघ का एमडी बनाया
राज्य सरकार ने मुख्य निर्वाचन पदािधकारी कार्यालय में पदस्थ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह को मत्स्य महासंघ का एमडी बनाया है। जबकि उनकी जगह पर विवेक श्रोत्रिय को संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल तथा पदेन उप सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन कार्य के लिए) के पद पर पदस्थ किया है।