Morning Breaking: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। सीएम साय राजधानी रायपुर में आज “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन होगा। पूर्व CM बघेल तीन दिवसीय बस्तर दौरा करेंगे। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय :
प्रदेश में सीएम साय आज मंत्रालय में मंत्रीपरिषद की बैठक लेंगे। ये बैठक दोपहर आज 03:45 बजे मंत्रालय से आयोजित होगी, और इसके बाद शाम 04:00 बजे आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान और नया रायपुर अटल नगर व सेक्टर-24 पहुंचेंगे। इस दौरान 04:00 बजे से 05:00 बजे तक वह यहां पर छत्तीसगढ़ आदिवासी संग्रहालय के सम्मान समारोह और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद तेलीबांधा से घड़ी चौक तक निकलने वाली “तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन सभी कार्यक्रम के बाद 06:35 बजे सीएम साय वापस अपने निवास लौटेंगे।
आज कैबिनेट बैठक:
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आज कैबिनेट बैठक होगी। ये बैठक मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता होने वाली है। जहां पर कई अहम मुद्दों पर फैसले किए जाएंगे। वहीं इससे पहले हुए कैबिनेट की बैठक के दौरान नौकरी से बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का मंत्री परिषद ने समायोजन करने का बड़ा फैसला किया था। बता दें कि अपने समायोजन को लेकर सहायक शिक्षकों के द्वारा लंबे वक्त से आंदोलन किया गया था, जिसके बाद उन्होंने साय सरकार के समायोजन के फैसले पर सीएम का आभार व्यक्त किया था।
भूपेश बघेल बस्तर का दौरा:
पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बाद आज से तीन दिवसीय बस्तर जिले का दौरान करेंगे। इस बीच वह कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर का दौरा करेंगे, इसके अलावा ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। और वहीं बघेल माता दंतेश्वरी का भी दर्शन करेंगे।
गरज चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश:
छत्तीसगढ़ में आगामी पांच दिनों तक मौसम में बदलाव होगा है। इस बीच मौसम विभाग ने धमतरी, बीजापुर, गरियाबंद और सुकमा समेत लगभग 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बस्तर संभाग के कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक गरज चमक के साथ अंधड़ बारिश होने के आसार है।