उज्जैन मुहर्रम जुलूस : मध्यप्रदेश में स्थित बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए उपद्रव को लेकर अब प्रदेश में सियासत तेज होने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। रामेश्वर शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा है कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे घटना उज्जैन की हो या प्रदेश में किसी भी जगह की, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
लेकिन ध्यान रखो...
रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश में सभी धर्मों के त्योहारों और आयोजनों की पूरी छूट है। खूब ईद मनाएं, मोहर्रम के जुलूस निकालें, लेकिन यह सब प्रशासन द्वारा तय रूट और नियमों के अनुसार ही होना चाहिए। अगर कोई मनमर्जी से रूट बदलने या भीड़ जुटाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो सरकार कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
दर्ज हांगे मामले
रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा है कि उपद्रव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, ऐसे दोषियों पर धारा 307 हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के मामले दर्ज होंगे। शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि उपद्रव में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हाथ पैर दुरूस्त कर दिए...
शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा है कि जिन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की आड़ में कानून तोड़ने की कोशिश की, उनके 'हाथ-पैर दुरुस्त' कर दिए जाएंगे। भविष्य में कोई भी ऐसा करने से पहले कई बार सोचेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में शांति का माहौल बनाए रखा जाएगा, लेकिन गुंडागर्दी किसी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।