MLA Pritam Lodhi : कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बरैया के बयान के बाद बीजेपी लगातार निशाना साध रही है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बड़ा हमला बोला है। तो वही कांग्रेस ने पलटवार किया है।
भाजपा विधायक का हमला
मामले में भाजपा विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बरैया के खिलाफ जनता का गुस्सा चरम पर है। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं ने बरैया के लिए जूतों की माला तैयार कर रखी है और कहीं सड़े अंडे फेंकने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
लोधी के बयान से कांग्रेस को ऐतराज
प्रीतम सिंह लोधी के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जो संविधान और कानून के तहत चलता है। उन्होंने कहा कि किसी नेता के खिलाफ जूते-चप्पल मारने या हिंसा की बात करना आपराधिक मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा है कि इस तरह के बयान कानून के दायरे में आते हैं और सरकार को इस पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्वदेश शर्मा ने कहा कि संविधान हमें शुचिता और मर्यादा की राजनीति सिखाता है, न कि आपराधिक षड्यंत्र और हिंसा की भाषा।
क्या था बरैया का बयान?
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बरैया ने कहा था कि ग्रंथों में ऐसी बातें लिखीं हैं, जिसके चलते आदिवासी और पिछड़ी महिलाओं के साथ बलात्कार होते है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि महिलाओं के दुष्कर्म करने से पुण्य मिलता है। रास्ते में किसी बेहद खूबसूरत लड़की को देख ले तो उसका दिमाग बिगड़ सकता है और वह बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दे सकता है।