जावेद खान, ग्वालियर : ग्वालियर अंचल में नाबालिग बच्चियों के लापता होने की एक रिपोर्ट ने खलबली मचा दी है। साल 2014 से 2025 के बीच ग्वालियर अंचल के चार जिलों से कुल 7124 बच्चियों के गायब होने की जानकारी हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में प्रस्तुत की गई है। इनमें से अधिकांश बच्चियों का पता लगा लिया गया है, लेकिन अभी भी 115 बच्चियां लापता बताई जा रही हैं।
हाईकोर्ट में पेश IG की रिपोर्ट
इस मामले में ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने हाईकोर्ट में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों से यह नाबालिग बच्चियां लापता हुई थीं। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब तक 7009 बच्चियों को खोज लिया गया है।
याचिका के बाद बढ़ी सख्ती
बता दें कि शिवपुरी जिले की रहने वाली पायल धनावत ने इस गंभीर विषय को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस से विस्तृत जानकारी तलब की थी, जिसके बाद यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
बच्चियों की तलाश के लिए कमेटी गठित
कोर्ट को दिए गए जवाब में बताया गया कि शेष 115 लापता बच्चियों की तलाश के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो लगातार इस मामले की निगरानी करते हुए जांच और खोजबीन कर रही है।
कोर्ट की नजर में गंभीर मामला
हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए पुलिस की कार्रवाई और आगे की प्रगति पर नजर बनाए रखने के संकेत दिए हैं। लापता बच्चियों की शीघ्र बरामदगी को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है।