गौरव गुप्ता, भोपाल : मध्यप्रदेश स्टेट टाइगर टास्क फोर्स और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने टाइगर की खाल तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय-अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। साल 2015 में सामने आए टाइगर शिकार और खाल तस्करी के मामले में एक प्रमुख महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सिक्किम से महिला तस्कर गिरफ्तार
टीम ने सिक्किम से गिरोह की सक्रिय सदस्य यांगचेन लाचुंगपा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने टास्क फोर्स टीम को घेर लिया था, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद आरोपी को पकड़कर मध्यप्रदेश लाया गया।
अब तक 31 गिरफ्तारियां
इस मामले में अब तक 31 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यांगचेन लाचुंगपा का पति जेब तमांग पहले से ही गिरफ्तार है।
अंतरराष्ट्रीय तस्करी का नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सहित अन्य क्षेत्रों में टाइगर का शिकार करवाता था और खाल को नेपाल के रास्ते चीन और अन्य देशों में सप्लाई करता था। टाइगर तस्करी के इस बड़े नेटवर्क को लेकर इंटरपोल ने भी नोटिस जारी किया था।