भोपाल : मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आखिरी तारीख कल यानि की 05 मार्च निर्धारित की गई है। राइट टू एजुकेशन के तहत अभी तक कुल 15 हजार आवेदन ऑनलाइन जमा किए गए है। तो वही 28 मार्च को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूलों में बच्चों का प्रवेश होगा। ऐसे में जिन बच्चों के अभिभावकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 5 मार्च तक अपने बच्चों के लिए स्कूल का चयन कर आवेदन कर सकते है।
05 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख
बता दें कि पहले राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 03 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन बीच में साइट नहीं चलने की वजह से माता पिता आवेदन नहीं कर सके थे। जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख को दो दिन आगे बढ़ा दिया। यानि की अब आवेदन की आखिरी तारीख 05 मार्च है। वहीं 9 मार्च तक डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करने का समय दिया गया है।
23 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि राइट टू एजुकेशन का लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के परिवार के बच्चों को दिया जाता है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि 23 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक www.educationportal.mp.gov.in/rte पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा.
मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित
आपको बता दें कि आरटीई के तहत राज्य की मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 30 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। 30 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश लेने वालों के बच्चों की फीस राज्य सरकार की तरफ से भरी जाती है। ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।